दिपावाली पर डिपुओं में प्रतिव्यक्ति मिलेगी अतिरिक्त चीनी
बाघल टाइम्स नेटवर्क
03 अक्तुबर / दिवाली त्योहार के चलते हिमाचल में राशनकार्ड धारकों को डिपो में 500 के बजाय 600 ग्राम प्रतिव्यक्ति चीनी मिलेगी। सरकार ने त्योहार के चलते चीनी का 100 ग्राम कोटा बढ़ाया है।
जिला खाद्य नियंत्रक ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कोटा इसी महीने राशन के साथ मिलेगा। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने हाल ही में सरकार को अतिरिक्त चीनी देने के लिए प्रस्ताव भेजा था।