दिग्गल में भूतपूर्व सैनिक लीग ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 16 अगस्त ) आजादी के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भूतपूर्व सैनिक लीग ने सैनिक रेस्ट हाउस दिग्गल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिक नायक हेतराम ने झंडा फहराया।
इस कार्यक्रम में सैनिक लीग दिग्गल की कार्यकारिणी समेत भूतपूर्व सैनिक तथा सामाजिक कार्यकर्ता भगत सिंह बहलवाल ने भी विशेष रूप से भाग लिया ।
लीग के प्रधान मोहिंदर कौशल, सचिव मस्तराम कौशल तथा भगत सिंह बहलवाल ने अपने संबोधन में देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों की गाथा को याद किया।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों ने सैनिक रेस्टहाउस के अधूरे काम को पूरा करने के लिए कार्यकारिणी को अपनी निजी निधि से दान दिया।