खेल मैदान की माँग को लेकर युवक मंडल उक्खू ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को दिया मांगपत्र
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 06 अगस्त ) नालागढ़ उपमंडल के युवक मंडल उक्खू ने दिग्गल काॅलेज में खेल मैदान की मांग को लेकर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को एक ज्ञापन दिया।
इस दौरान युवक मंडल उक्खू के अध्यक्ष शुभम व अन्य सदस्यों ने मिलकर दिग्गल काॅलेज में खेल मैदान की मांग को लेकर संजय अवस्थी को एक ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने कहा कि दिग्गल काॅलेज में लगभग 250 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते है। काॅलेज के पास करीब 35 बीघा जमीन है जिसमें एक बडा़ खेल मैदान बनाया जा सकता है।
युवक मंडल ने संजय अवस्थी से खेल मैदान के लिए बजट का प्रावधान न होने तक खेल मैदान की मुरम्मत के लिए 5 लाख रूपये की राशि उपलब्ध करवाने की मांग रखी है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता दलीप कुमार, युवक मंडल के सचिव कुमार गौरव , राहुल, हर्ष, हर्षित, विशाल, मनीष आदि सदस्य मौजूद रहे।