
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (31मई) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध शराब बेचने का मामला दर्ज हुआ है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दाडलाघाट पुलिस कर्मी गश्त पर थे इस दौरान दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि सरडमरास निवासी बृजलाल अपनी चाय की दुकान मे शराब खरीदने व बेचने का धंधा करता है । इसके पश्चात पुलिस द्वारा दुकान की तलाशी करने पर दुकान के अंदर काउंटर के साथ एक कैरी बैग पाया गया , जिसे चैक करने पर इसके अंदर 08 बोतले शराब देसी मार्का संतरा पाई गई जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ।

डी एस पी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
