दाड़लाघाट में समाणा की महिला ने निगला जहर ,मौत
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (10 अगस्त) पुलिस थाना दाड़लाघाट, के अंतर्गत समाणा गांव की एक महिला ने जहर निगल लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय चंदा देवी पत्नी चंद्रेश कुमार गांव समाणा (पारनू) के पेट में अचानक पेट दर्द हुई इस दौरान महिला ने दवाई समझ कर घास छीड़कने वाला कीट नाशक पी लिया ।
तबियत बिगड़ने के बाद महिला के परिजन उसे नागरिक चिकित्सालय अर्की ले गए जहां से चिकित्सकों ने उसे शिमला के आईजीएमसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन महिला ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया।
उधर पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।