दाड़लाघाट पुलिस ने138 ग्राम चरस के साथ ढाबा चालक किया गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
दाड़लाघाट ब्यूरो (23 अप्रैल) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत एक ढाबा चालक से 138 ग्राम चरस बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार शाम दाड़लाघाट पुलिस कर्मी शिमला मंडी मार्ग मे गश्त पर थे। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि दाड़लामोड़ के नजदीक नवगांव रोड़ पर वैष्णव भोजनालय का मालिक अपने भोजनालय में मादक पदार्थ चरस आदि बेचने व खरीदने का अवैध कारोबार करता है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त भोजनालय की तलाशी शुरू की। इस दौरान भोजनालय मे फ्रिज के साथ रखी खुली पेटी के अन्दर एक पीले रंग की माईक्रोन थैली मे से बत्ती नुमा 138 ग्राम मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर ढाबा चालक को गिरफ्तार किया गया।।
मामले की पुष्टि डीएसपी संदीप शर्मा ने की है।