दाड़लाघाट को हराकर कराडा़घाट ने जीता वाॅलीबाल का फाइनल
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 24 नवंबर ) अर्की उप-मंडल के कराडा़घाट में वाॅलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में कुरगन ग्राम सुधार समिति कराडा़घाट के सचिव दूनीचंद शर्मा मुख्य अतिथि रहे।
प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कराडा़घाट टीम बनाम दाड़लाघाट टीम के बीच खेला गया।
इस फाइनल मैच में कराडा़घाट की टीम ने दाड़लाघाट टीम को हराकर वाॅलीबाल प्रतियोगिता जीत ली। विजेता टीम कराडा़घाट को 1500 रुपये पुरस्कार राशि व ट्राफी तथा उप-विजेता टीम दाड़लाघाट को 1000 रूपये पुरस्कार राशि व ट्राफी दी गई।
अपने सम्बोधन में मुख्यअतिथि ने कहा कि आज का युवा नशे की ओर बढ़ रहा है जो समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने युवाओं से खेलों की ओर आकर्षित होने तथा नशे से दूर रहने का आवाहन किया।