दधोगी गांव में खुले में बह रहा घरों का गंदा पानी, समस्या को लेकर संजय अवस्थी से मिले ग्रामीण
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (27 दिसम्बर) अर्की उपमंडल के दधोगी गांव में ड्रेनेज की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण प्रकाश चंद व चमन की अगुआई में विधायक संजय अवस्थी से मिले। बाबूराम, चंद्र प्रकाश, कमल शर्मा कुलदीप, दीपक सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक को दधोगी गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी खुले में बहने की समस्या से अवगत करवाया। लोगों का कहना था कि गंदे पानी के चलते राहगिरों को तो समस्या हो रही साथ इससे बीमारियां फैलने का अंदेशा भी बना रहता है।
इस समस्या का संज्ञान लेते हुए विधायक संजय अवस्थी ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से बात कर ड्रेनेज का एस्टीमेट बनाने का आदेश दिये।
इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों को सड़क कार्य में बजट प्रावधान का भी आश्वासन दिया।