ट्रक चालक से पकड़ी 3 किलो भुक्की मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (01अक्तुबर) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक ट्रक से 3 किलो चूरा पोस्त /(भूककी) पकड़ने का मामला दर्ज हुआ है पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुनिहार धर्मपुर मार्ग पर स्थानीय पुलिस गश्त पर थी इस दौरान सड़क के किनारे एक ट्रक एचपी14 डी 3373 ख़डा था । पुलिस ने शक के आधार पर चालक गौरव सिंह से पूछताछ की और ट्रक की तलाशी के पश्चात चालक की सीट की नीचे से 3 किलो 547 चूरा पोस्त (भुक्की )पाया गया जिस पर मामला दर्ज हुआ है।
मामले की पुष्टि डीएसपी भीष्म ठाकुर ने की है।