जीवित प्रमाण पत्र नहीं दिया तो लाभार्थी की पेंशन अगले माह से हो सकती है बन्द : वर्मा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (25 अक्तुबर)हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन अर्की के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि आगामी पहली नवम्बर से हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के पेंशनर जैसे केंद्ररिय पेंशनर ,सेना ,डीपीओ ,बिजली विभाग ,हरियाणा , दिल्ली, पजाब ,जे एंड के ,आदि के पेंशनर , अपना जीवित प्रमाण पत्र सम्बंदित बैंक जहाँ से वह अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे है वहाँ पर विधिवत प्रपत्र भर के जमा करवाये।
उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभार्थी अस्वस्थ हो या चलने फिरने मे असमर्थ हो तो वह अपने जीवित प्रपत्र को किसी राज पत्रित अधिकारी , इलाका पटवारी ,बैंक प्रभन्धक से सत्यपित करवा कर भी दे सकता है।
वर्मा ने कहा कि यदि समय से पहले अपना जीवित प्रमाण पत्र नहीं दिया तो लाभार्थी की पेंशन अगले माह से अस्थाई तौर पर बंद हो सकती है।