जाली हस्ताक्षर कर सरयांज के एक व्यक्ति को बना डाला साढ़े 18 लाख का गारंटर, नोटिस देख उड़े नरेश कुमार के होश
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (18 जनवरी) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत एक व्यक्ति द्वारा उसके जाली हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पुत्र स्व धनी राम गांव धारठ डा.सरयांज (अर्की) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि तजेन्द्र पाल सिंह कालरा से एक नोटिस मिला है जिसमें बागा (मांगल) गांव के तीन व्यक्तियों द्वारा एक निजी कम्पनी से लिये गए 18,53,982 रुपये के लोन में उसे गारंटर के रूप में बताया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार उपरोक्त नोटिस मिलने के बाद जब इसने छानबीन की तो उपरोक्त लोन के दस्तावेजों पर जो हस्ताक्षर कर रखे है वो इसके नहीं हैं। पीड़ित के अनुसार बागा गांव के तीनों व्यक्तियों ने कम्पनी के साथ उसके फर्जी हस्ताक्षर किये है। उसने कहा कि तीनों व्यक्तियों ने आपस में मिलकर सोच समझकर इसे हानि पहुंचाने के लिए इसके दस्तावेजों के साथ छेड़खानी की ।
साथ ही इसके जाली हस्ताक्षर कर इसे बतौर गारंटर दिखाकर भारी भरकम लोन लिया है।
उधर डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर आई पी सी 420, 465,468, 471,34 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाहि शुरू कर दी है।