
जानिए , किस माह से दसवीं और जमा दो कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य होगा शुरू
बाघल टाइम्स नेटवर्क
07 अप्रैल/ हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से मार्च 2023 में संचालित की गई दसवीं, जमा दो की नियमित टर्म-2 परीक्षाओं और राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की दसवीं और जमा दो कक्षा के विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 11 अप्रैल से शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश भर में 43 मूल्यांकन केंद्रों पर दसवीं कक्षा की अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत, जबकि जमा दो कक्षा की अंग्रेजी, हिंदी, भौतिक विज्ञान और रसायन विभाग विषय से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन अध्यापकों को इन विषयों के मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है, वह 11 अप्रैल से मूल्यांकन केंद्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
