
बाघल टाइम्स
दाडलघाट ब्यूरो( 07 जून) सुधार सभा दाडलघाट द्वारा पर्यावरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा सुधार सभा के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने की। उन्होंने लोगों से अपील की , कि हमें अपने आसपास सफाई रखनी चाहिए तथा इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहाँ भी संभव हो पेड़-पौधे लगाएं और उनका संरक्षण भी करे ।
ठाकुर ने कहा कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें। उन्होंने क्षेत्र की संस्थाओ ,महिला मंडलों और युवक मंडलों से लोगोँ को जागरूक करने का आग्रह किया।

इसके अलावा अम्बुजा कम्पनी की सहयोगी संस्था ए सी एफ से आग्रह किया कि इस तरह आयोजन हर गांव में किए जाएं , तथा प्रदुषण से संबन्धित लोगों की शिकायतों का समाधान करें।
