जवाहर नवोदय विद्यालय, बणिया देवी में मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान।
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो ( 01 अक्तुबर ) रविवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, बनिया देवी, कुनिहार में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आगाज विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार यादव ने स्वच्छता रैली के साथ किया जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, एआइवीएम स्टाफ के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
छात्रों ने सदन के आस-पास विद्यालय परिसर की सफाई की और साथ के गांव में रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने सड़क के किनारे, शौचालय, पंचायत घर तथा मंदिर वाले मार्ग, साथ लगते स्कूल, जलश्रौत व सड़क की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने बच्चों को जीवन में स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अविनाश रानी, अध्यापक वर्ग तथा अन्य कर्मचारियों ने इस अभियान में अपना योगदान दिया।
इसके बाद स्थानीय नागरिकों को इस अभियान में जुड़ने की शपथ दिलाई गई तथा उन्हें अपने साथ 100 लोगो को जोड़ने के लिए कहा गया।