जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में स्काउट एंड गाइड का 07 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरु
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 26 नवंबर ) जवाहर नवोदय विद्यालय बनिया देवी कुनिहार में फ्रेशर एवं एडवांस का 07 दिवसीय स्काउट एंड गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु हो गया।
यह शिविर प्राचार्य के0 के0 यादव की देखरेख में 07 दिनों तक क्षेत्रीय स्तर पर स्काउट एंड गाइड के तहत चलेगा।
इस शिविर में विभिन्न राज्यों पंजाब क्लस्टर-1 पंजाब कलस्टर-2 जेएंडके-1 जेएंडके-2 और हिमाचल क्लस्टर से 62 शिक्षक शामिल हुए।
विशेषज्ञ प्रशिक्षक एन0वी0एस0 के विभिन्न क्षेत्रों से आए और स्कूल के कप्तानों को अपने छात्रों की टुकड़ियों का नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के पहले दिन प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षकों का स्वागत किया तथा प्रशिक्षकों ने प्राचार्य को स्काउट स्कार्फ से सम्मानित किया। उसके बाद प्राचार्य के0 के0 यादव ने शिविर के उद्घाटन की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों से समन्वय के लिए अनुरोध किया।