जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में खेल प्रतियोगिता शुरु
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो ( 29 जुलाई ) सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय, बनिया देवी, कुनिहार क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा संयुक्त क्षेत्रीय बैठक का आयोजन किया गया, जिसका कार्यभार जवाहर नवोदय कुनिहार को सौंपा गया है।यह रीज़नल मीट जवाहर नवोदय विद्यालय प्रधानाचार्य के. के. यादव की देख रेख में संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आई ए एस सुदेश मोख्ता (प्रबंध निदेशक एचपी बागवानी उत्पाद विपणन और प्रसंस्करण निगम लिमिटेड) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
रीजनल मीट की पहली प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मीट में पांच क्लस्टर जे.के.1,2 पंजाब 1,2 हिमाचल भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में अंडर 14, 17, 19 में कुल 180 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।
पहला मैच जेके 1 बनाम हिमाचल के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल ने जीत हासिल की। दूसरा मैच पंजाब 2 बनाम जेके 2 के बीच खेला गया जिसे जेके 2 ने जीत लिया।