जल शक्ति विभाग अर्की मे कार्यरत ,त्रितीय श्रेणी कर्मचारी निलंबित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (03 सितम्बर) उपमण्डल अर्की के जल शक्ति विभाग में कार्यरत त्रितीय श्रेणी कर्मचारी का निलंबन कर दिया गया है। इस निलंबन की बाद कर्मचारी को अब अपनी सेवाएं सोलन जिला के बद्दी डिवीजन के अंतर्गत देनी होगी।
गौर हो कि बीते 16 अगस्त को अर्की डिवीजन मे कार्यरत चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी निर्मला देवी के साथ अन्य त्रितीय श्रेणी कर्मचारी कृष्ण वर्मा ने किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट की थी। जिसके बाद महिला ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा थाना अर्की मे दर्ज किया था।
इसके पश्चात महिला के परिजनों सहित ग्राम बातल के ग्रामीण सीपीएस संजय अवस्थी से सचिवालय में मिले थे तथा उनसे उचित कार्यवाही करने की मांग की थी।
उधर अधिशासी अभियंता विवेक कटोच ने बताया कि महिला के साथ दुर्व्यवहार की शिकायत के आधार पर तुरंत प्रभाव से कर्मचारी कृष्ण वर्मा को अनुभाग बलेरा के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसके बाद उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई थी वहीं जांच के बाद अधीक्षण अभियन्त सोलन के आदेशानुसार उक्त कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है ।