जयनगर स्कूल के शंकर ने अंडर-19 रेसलिंग में जीता गोल्ड मैडल
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 04 सितंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंजल (जयनगर) में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सतीश कुमार बाला की अध्यक्षता में एक सम्मान सामारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जयनगर स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र शंकर सुपुत्र प्रेम कुमार गांव पट्टा को अंडर-19 रेसलिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित किया गया।
अर्की जोन की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती में आयोजित की गई थी।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में जयनगर स्कूल के छात्र शंकर ने रेसलिंग में गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल तथा इलाके का नाम रोशन किया है।
शंकर ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने अध्यापकों तथा माता-पिता को दिया है।