जयनगर भूमती मार्ग में बाइक सवार युवकों से 9.18 ग्राम चिट्टा बरामद
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 सितंम्बर) पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत बाइक सवार युवकों से 9.18 ग्राम चिट्टा बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी विवेकानन्द प्रभारी पुलिस चौकी सरली ने सूचना दी कि वह चौकी के अन्य कर्मचारियों के साथ जयनगर भूमति मार्ग में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें मुखबीर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग चिटा बेचने का कार्य करते हैं । और मोटरसाईकल न0 HP11A 7802 की तलाशी ली जाए तो इस मोटरसाईकल से भारी मात्रा में चिट्टा/हैरोईन बरामद हो सकती है।
सूचना के पश्चात उक्त मोटरसाईकल सरली मोड में गम्भरपुल सडक की तरफ से आई जिसमें दो युवक सवार थे। जब मोटरसाईकल की तलाशी ली गई तो मोटरसाईकल की पिछली सीट के निचे से 9.18 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई जिस पर मामला दर्ज हुआ है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट सन्दीप शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है