जयनगर कॉलेज में मनाया हिंदी दिवस
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो (15 सितंबर) वीरवार को राजकीय महाविद्यालय जयनगर में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज की एन एस एस इकाई द्वारा एक सामारोह का आयोजन किया गया।
सामारोह की अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डा. श्याम सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
एन एस एस संयोजक प्रोफेसर मनोज ठाकुर ने छात्रों को विश्व में हिंदी के बढ़ते वर्चस्व से अवगत कराया तथा प्राचार्य डा. श्माम सिंह ने भी अपने वक्तव्य में छात्रों को अधिकारिक हिंदी भाषा के प्रयोग व हिंदी साहित्य के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे नारा लेखन, निबंध लेखन, कविता पाठ व भाषण प्रतियोगिता।
नारा लेखन में बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र, दीक्षा व नीरज प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की छात्राएं ईशा व कोमल रही।
निबंध लेखन में प्रथम स्थान पर बीए तृतीय वर्ष छात्रा रीना तथा दूसरे स्थान पर प्रतिभा रही। कविता पाठ में प्रथम स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा तथा द्वितीय स्थान पर बी.ए. प्रथम वर्ष के छात्र नीरज रहे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा प्रतिभा तथा द्वितीय स्थान पर बनीता रही।
गौरतलब है कि जयनगर कॉलेज सिनियर सकैंडरी स्कूल भवन के अतिरिक्त तंग व खस्ताहाल कमरों में चल रहा है जिससे छात्रों को अपनी पढा़ई करने में बहुत समस्या होती है। फिलहाल सरकार द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर कॉलेज भवन निर्माण का आश्वासन दिया गया है जिसके लिए थोडा़ इंतजार करना होगा।