जयनगर काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : (14 अगस्त ) जयनगर काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना तथा राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता और समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में काॅलेज के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को अलग-अलग विषय दिए गए जिसमे प्रथम वर्ष के लिए ‘लोकतंत्र और विविधता’ तथा द्वितीय वर्ष के लिए ‘लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए गलत सूचना का खतरा’ तथा तृतीय वर्ष के लिए ‘लोकतांत्रिक सरकार में दायित्व एवं जवाबदेही की भूमिका’ आदि के विषय शामिल थे।
भाषण प्रतियोगिता में 20 तथा समूह गान में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनको तीन-तीन समूहों में बांटा गया था।
अंत में प्रतियोगिता के बाद अध्यापकों ने इन प्रतिस्पर्धाओं के परिणाम घोषित किए और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।