जयनगर काॅलेज में बी0 ए0 प्रथम वर्ष के नये छात्रों के लिए हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम।
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 22 जुलाई ) सोमवार को जयनगर काॅलेज में नये विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बी0 ए0 प्रथम वर्ष के नये विद्यार्थियों को अनेक विषयों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर मनोज ने दिव्यांगो के प्रति लैंगिक समावेश तथा सहानुभूति के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया।
प्रोफेसर जयंत ने डिजिटल परिदृश्य को बुद्धिमानी से नेविगेट करना विषय पर विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा किये। प्रोफेसर कश्मीर सिंह ने विद्यार्थियों को कैरियर काऊंसलिंग विषय पर जानकारी प्रदान की। प्रोफेसर प्रगति कश्यप ने छात्रों में भावनात्मक बौद्धिकता और मानसिक स्वास्थय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रोफेसर छेरिंग जंगमों ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया।