जयनगर काॅलेज में नेशनल स्पेश डे कार्यक्रम का आयोजन
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो : ( 23अगस्त ) जयनगर काॅलेज में नेशनल स्पेस डे पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
नेशनल स्पेस डे का उद्देश्य युवाओं में अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जागृत करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवा पीढ़ी को अंतरिक्ष मिशनों के क्षेत्र में देश की प्रगति और तकनीकी क्षेत्र में प्रेरित करने व जोड़ने के लिए प्रयास किया गया है।
विद्यार्थियों ने पोस्टर्स में चंद्रायन, अंतरिक्ष यात्री, सौर मंडल उपग्रह आदि जैसी प्रस्तुतियाँ कीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता मेंं प्रथम स्थान पर दीक्षा कुमारी, द्वितीय स्थान पर नेहा देवी तथा तृतीय स्थान पर नीरज कुमारी रहे।