
जयनगर कालेज में मनाया गया स्वच्छ भारत अभियान
बाघल टाइम्स
जयनगर ब्यूरो 🙁 30 सितंबर ) शनिवार को राजकीय महाविद्यालय जयनगर में एन.एस.एस ( राष्ट्रीय सेवा योजना ) के तहत स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया।
इस स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान दिया।

इस अभियान के दौरान कालेज के सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर शपथ ग्रहण की गई।
कालेज के प्राचार्य ने सुबह 9 बजे खेल मैदान के कोनों की सफाई करके कार्यक्रम की शुरुआत की जिसका शिक्षकों और छात्रों ने भी अनुसरण किया।

प्राचार्य ने सभी छात्र- छात्राओं का स्वच्छता पर मार्गदर्शन किया। इस स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे तक चला।
कालेज में सड़क सुरक्षा अभियान पर भी कार्यक्रम किया गया जिसमें ‘गोल्डन आवर प्राण रक्षा की डोर’ तथा ‘प्रतिकूल मौसम में सड़क सुरक्षा’ पर पोस्टर मेकिंग की प्रतियोगिता करवाई गई।
इस प्रतियोगिता में कालेज के 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिसमें बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा ने प्रथम स्थान, बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा भारती ने दूसरा स्थान तथा बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।