जन स्वास्थय कल्याण क्षेत्र में द हंस फांउडेशन ने 15 साल किए पूरे
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 05 अगस्त ) द हंस फाउंडेशन को सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में कार्य करते हुए हुए 15 साल पूरे हो चुके हैं।
इस अवसर पर यह संस्था गांव-गांव में लोगों को जागरूक कर रही है कि पिछले 15 साल में द हंस फाउंडेशन ने किस-किस क्षेत्र में लोगों का उत्थान किया है।
इस संस्था ने हर महीने की तरह लोगों की स्वास्थय जांच की और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।
इस दौरान संस्था को लोगों से बातचीत करते हुए पता चला कि उनके क्षेत्र में लोगों को स्वास्थय संबंधी लाभ हुआ है। गांव डूमेहर मे आने वाली मेडिकल यूनिट आसपास के लगभग 08 अन्य गांवों को भी स्वास्थय लाभ पंहुचा रही हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कहा कि वे हर महीने 05 और 17 तारीख को संस्था की गाड़ी का इंतजार करते है।