
बाघल टाइम्स नेटवर्क
हिमाचल प्रदेश में 28 जून के बाद ही मानसून के प्रवेश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के छह जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 26 जून से बारिश के आसार हैं।
अन्य जिलों ऊना, कांगड़ा, बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में 27 जून तक मौसम साफ रहेगा। 25 जून तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है।

