चोटियों पर हिमपात, मैदानों में बारिश से ठंड, शीतलहर ने जकड़ा हिमाचल
बाघल टाइम्स
प्रदेश में 23 अप्रैल तक छाए रहेंगे बादल
शिमला ब्यूरो (20 अप्रैल) हिमाचल प्रदेश में मौसम ने यू-टर्न ले लिया है। इससे पहले जहां अप्रैल महीने ही हिमाचल में गर्मियों का रिकार्ड टूट गया था, तो वहीं अब अप्रैल महीने में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश के चोटियों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली हैं। वहीं, राजधानी शिमला सहित प्रदेश के मैदानी इलाकों में बारिश की झड़ी लगी है!
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 23 अप्रैल तक प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में 25 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके बाद प्रदेश में धूप खिलने की आशंका जताई जा रही हैं।