कोटली स्कूल में नेशनल स्पेश डे पर क्विज और पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 23 अगस्त ) राजकीय उच्च विद्यालय कोटली में मुख्याध्यापिका मीना कुमारी की अध्यक्षता में नेशनल स्पेस डे मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय में क्विज कंपटीशन तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज कंपटीशन में सिनियर वर्ग में लक्ष्मी और भूषण प्रथम रहे तथा जूनियर वर्ग में पारुल और दीया प्रथम रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में इशिता प्रथम रही।
इस मौके पर इको क्लब प्रभारी उषा देवी ने बच्चों को चंद्रयान 3 तथा अंतरिक्ष से संबंधित जानकारी प्रदान की।