बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 जून) अर्की के पंजपिपलू में आयोजित दंगल अमित चंडीगढ़ के नाम रहा ।अमित ने सनी सेवड़ा को पटखनी देते हुए यह दंगल अपने नाम किया। जानकारी देते हुए मां नैना देवी दंगल कमेटी के प्रधान अमर चौधरी ने बताया कि दंगल में हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ हरियाणा व पंजाब के पहलवानों सहित महिला पहलवानों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया।
इस मौके पर युवा विकास समिति के संरक्षक राजेंद्र ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 11हज़र रूपये की राशि भेंट की।
कमेटी द्वारा उन्हें शॉल टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यतिथि ने मेला कमेटी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा विजेता और उपविजेता पहलवानों को ईनाम बांटे।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य बलदेव ठाकुर, बलेरा पंचायत के पूर्व उपप्रधान जीतराम ठाकुर , डी डी शर्मा, कृष्ण ठाकुर, किशोर वर्मा बाबूराम वर्मा, रूपलाल ,देवेंद्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।