घर के आंगन में खेल रहे बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ
बाघल टाइम्स नेटवर्क
18 अप्रैल / कुल्लू जिले के दलाश क्षेत्र के काथला गाँव के एक घर के आंगन में बच्चे को तेंदुआ उठाकर ले गया। मामला बीते सोमवार का है जब देर शाम बच्चा घर के बाहर आंगन मे खेल रहा था
इस बात की खबर पूरे गाँव में फैल गई और बच्चे के परिजन व आसपास के ग्रामीण रातभर बच्चे को साथ लगते जंगल में खोजते रहे। लेकिन बच्चा नहीं मिला।
लेकिन आज सुबह बच्चे का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद हुआ है। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।