घनागुघाट स्कूल के होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 28 नवंबर ) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणागुघाट में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में संयुक्त निदेशक जगदीश चंद नेगी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
उन्होंने इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों क़ो पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण दिया।
मुख्यातिथि जगदीश चंद नेगी ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की व भविष्य मे भी ऐसे ही प्रदर्शन करते रहने का आह्वान किया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए व योग प्रदर्शन किया!
इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।