घड़याच स्कूल में किशोर स्वास्थय दिवस पर नशा मुक्त भारत अभियान की ली प्रतिज्ञा
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 12 जुलाई ) शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में कार्यकारी प्रधानाचार्य अमर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में किशोर स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सामुदायिक अस्पताल अर्की से किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता सुरक्षा ने राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छः घटकों जिनमें पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, नशा निवारण, लिंग आधारित हिंसा आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उन्होंने अपने वक्तव्य में संतुलित भोजन करने व मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील की। इस दौरान चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रमन ने प्रथम स्थान, कर्ण ने द्वितीय व तानिया और सुरेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थय कार्यक्रम टीम के डॉ0 संतोष, डॉ0 प्रियंका, फीमेल हेल्थ वर्कर मीनाक्षी ने 6वीं से 12वीं कक्षा तक के 99 विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की जिसमें छात्रों का हीमोग्लोबिन, भार व ऊंचाई की जांच की तथा सभी बच्चों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए। स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों, विद्यालय के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिज्ञा ली। सभी विद्यार्थियों को रिफ्रेशमेंट में केले वितरित किए गए।
इस अवसर पर प्रवक्ता शीला देवी, सुनीता देवी, कमल सिंह चौहान, राजू देवी, चमन लाल पाठक, चंद्रमणि, चमन लाल, ललित कुमार, दीप राम, नेक राम, बलिराम, धनीराम, मोहन लाल तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।