ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय निर्माण पर किए जा रहे 88 करोड़ रुपए व्यय – संजय अवस्थी
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (28 नवम्बर)विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय निर्माण पर इस वर्ष 88 करोड़ रुपए खर्च कर रही है ताकि युवाओं को अपने घर के समीप पठन-पाठन की गुणवत्तायुक्त सुविधा प्राप्त हो सके। संजय अवस्थी अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंहर के राजकीय उच्च विद्यालय लढोग में आयोजित वार्षिक समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि छात्रों को उत्तरदायी नागरिक बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना आवश्यक है।
विधायक ने राजकीय उच्च विद्यालय लढोग के भवन के निर्माण कार्य के प्रारूप को स्वीकृत करवाने के लिए उच्च स्तर पर मामला उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विद्यालय में शौचालय निर्माण के लिए 03 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने आदर्श ग्राम सुधार सभा चोरटू को क्रिकेट किट देने की तथा आयोजन समिति को 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को चोरटू से बाड़ीधार सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय लढोग की मुख्याध्यापिका मनोरमा कुमारी चड्डा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
ग्राम पंचायत कंुहर की प्रधान निशा ठाकुर, ग्राम पंचायत जघून की प्रधान अमिता ठाकुर, ग्राम पंचायत कुंहर के उप प्रधान विनोद कुमार तंवर, बीडीसी सदस्य रीता ठाकुर, राजकीय उच्च विद्यालय लढोग को गोद लेने वाले वार्ड सदस्य श्याम लाल चौधरी व चौतराम तंवर, उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, सहित अध्यापक, अभिभावक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थेे।