ग्रामीणों ने आशा वर्कर रंजना का किया थैंक्स
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (29 अगस्त) विकास खण्ड कुनिहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोठी के गांव बनिया देवी की आशा वर्कर रंजना का 108 एंबुलेंस में सुरक्षित डिलीवरी करवाने के लिए गांव बनिया देवी मे नेपाली मुल के सुरेश कुमार सहित उसके परिजनों ने आभार प्रकट किया। बता दें गांव बनिया देवी मे नेपाली मूल के सुरेश कुमार की पत्नी सीता देवी को बीते शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। जिसके पश्चात आशा वर्कर रंजना ने 108 पर सूचना दी उधर सूचना मिलते ही एंबुलेस गर्भवती सीता देवी को लेकर गांव से कुछ ही दुरी पर पहुंची थी कि तभी सीता देवी की प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई। महिला की अत्याधिक प्रसव पीड़ा को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने एंबुलेंस रुकवा कर एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाने का फैसला लिया।सुरक्षित प्रसव होने के पश्चात एंबुलेंस कर्मियों व आशा वर्कर रंजना ने जच्चा बच्चा को सिविल अस्पताल कुनिहार में भर्ती कराया।
वीरवार को आशा वर्कर रंजना ने जच्चा बच्चा को अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरांत सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। जहां पर महिला के परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों ने रंजना का आभार प्रकट किया।