खंड स्तरीय कला प्रतियोगिता में राजकीय उच्च विद्यालय जोबडी़ के 2 छात्र शीर्ष पर।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो : ( 27 अक्तुबर ) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में राष्ट्रीय आईडीडीआर व समर्थ 2023 के अंतर्गत खंड स्तरीय कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कला प्रतियोगिता में शिक्षा खंड के 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कला प्रतियोगिता में पेंटिग, नारा लेखन और पोस्टर मेकिंग पर प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें राजकीय उच्च विद्यालय जोबडी़ के छात्र अतुल शर्मा पेंटिग में प्रथम, नारा लेखन में हिमांशी प्रथम तथा पोस्टर मेंकिग में हिमानी ने तीसरा स्थान हासिल कर अपने विद्यालय व अध्यापकों का मान बढा़या।
विद्यालय पंहुचने पर इन तीनों छात्रों का मुख्याध्यापक दिनेश कुमार सहित अध्यापकों व छात्रों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्याध्यापक ने विद्यालय में कार्यरत कला अध्यापक कृष्णकांत गौत्तम के मार्गदर्शन की सराहना की।