मौसम विभाग का पूर्वानुमान, कब तक रहेंगे बारिश के आसार
बाघल टाइम्स
शिमला ब्यूरो (07 सितम्बर)हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राज्य में 12 सितंबर तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों व पर्यटकों से अपील की है कि नदी-नालों के पास न जाए।
प्रदेश में कई स्थानों में लगातार हो रही बारिश से हल्की ठंड का अहसास भी होना शुरू हो गया है जसके साथ ही तापमान में भी गिरावट हो रही है ।
शिमला 15.4, सुंदरनगर 21.7, भुंतर 21.1, कल्पा 14.0, धर्मशाला 18.5, ऊना 21.0, नाहन 22.2, केलांग 11.6, पालमपुर 17.5, सोलन 20.4, मनाली 16.8, कांगड़ा 21.0, मंडी 21.1, बिलासपुर 23.4, चंबा 22.1, डलहौजी 14.2, कसौली 17.4, पांवटा साहिब 24.0, मशोबरा 15.3 व सैंज में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया!