कोलका (अर्की) के कुलवंत ने ग्रैप्लिंग मे जीता गोल्ड, अब विश्व प्रतियोगिता के लिए कजाकिस्तान में दिखायेगा दमखम
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (06सितम्बर) उपमण्डल की ग्राम पंचायत कोलका के पहलवान कुलवंत ने ग्रैप्लिंग चैंपियनशिप मे गोल्ड जीत कर प्रदेशभर में अपना नाम रोशन किया है ! जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत कोलका के उपप्रधान जेपी ठाकुर ने बताया कि एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक (हरियाणा) में आयोजित 84 किलो भार वर्ग की 17वीं राष्ट्रीय स्तर की ग्रैप्लिंग चैम्पियनशिप मे कुलवंत ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया!
उन्होंने बताया कि कुलवंत ने देशभर के खिलाडियों को मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया । जिसके पश्चात फाइनल मुकाबले में हरियाणा के खिलाडी़ को टेक्निकल फौल से मात देते हुए गोल्ड मेडल आपने नाम किया।
उन्होने बताया कि आगामी अक्तुबर माह में कुलवंत कजाकिस्तान में होने वाली विश्व ग्रैप्लिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेगा !
उधर कुलवंत की इस उपलब्धि के लिए सीपीएस संजय अवस्थी, पूर्व विधायक गोविन्द शर्मा, भाजपा नेता रतन सिंह पाल, कर्मचारी नेता सुरेन्द्र ठाकुर ग्राम पंचायत कोलका के प्रधान यशपाल कश्यप सहित ग्राम वासियों ने बधाई दी है।
बता दें कुलवंत कुश्ती (दंगल) का बेहतरीन पहलवान है तथा हिमाचल प्रदेश सहित बाहरी राज्यों में आयोजित दंगलो के कई खिताब भी अपने नाम कर चुका है।