
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो( 12 मई) केशव राम कोहली अर्की में एसडीएम का पदभार संभालेंगे। प्रदेश सरकार ने वीरवार (आज) को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। बता दे बीते फरवरी माह से यहाँ एसडीएम का पद खाली चल रहा था। हालांकि सरकार द्वारा तहसीलदार रमन ठाकुर को कार्यकारी एसडीम का कार्यभार सौंपा गया था।
बता दें केशवराम कोहली बतौर नायब तहसीलदार अर्की में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। और वर्तमान मे वह एसी टू डीसी कुल्लू कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अर्की में पदभार संभालेंगे।
