केवाईसी के लिए किन पंचायतों मे पहुंचेगे विद्युत कर्मचारी पड़ें पूरी खबर
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो 2 विद्युत् उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलु और होटल के उपभोगताओं से विद्युत् उप मंडल अर्की के सहायक अभियंता ई० नीरज कतना ने अपील की है कि विद्युत् विभाग की ओर से विद्युत् मीटर कंज्यूमर आईडी को उनके आधार कार्ड से जोडने केवाईसी की प्रक्रिया शुरू की गयी है।
जिसकी अंतिम तिथि 30 नवम्बर .2024 है। केवाई सी करवाने के लिए उपभोगता को आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड,राशन कार्ड, बिजली का कोई भी नया या पुराना बिल देना होगा।
उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को सामुदायिक भवन बातल में, ग्राम पंचायत पलोग के वाई सी केंद्र ,ग्राम पंचायत घनागु घाट तथा ग्राम पंचायत डुमेहर में 27 और 28 को केवाईसी होंगे।
इसके अलावा 30 नवम्बर को देवरा पंचायत के मंज्याट, देवरा,जखौली, घाघर तथा ग्राम पंचायत खनलग के केवाईसी केंद्र में किये जाएगें।
जबकि ग्राम पंचायत गंम्बरपुल तथा ग्राम पंचायत सानण में 29 नवम्बर को केवाईसी केंद्र में होंगे इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारी सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।
विद्युत् उप मंडल के सहायक अभियंता ने बताया कि उपभोगता की सहूलियत के लिए के वाई सी की सुविधा नजदीकी पंचायत घरों में तय की गई है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी कारणवश कोई उपभोगता अपनी केवाईसी नजदीकी पंचायत में नहीं करवा पाया हो वह किसी और पंचायत में उपरोक्त निर्धारित तिथि के अनुसार उसे पंचायत में अपनी केवाईसी करवा सकता है।
इसके बाद भी कोई उपभोगता अपनी केवाईसी करवाने में असमर्थ रहता है तो वह विद्युत् उपमंडल में दिनांक 30.11.2024 तक कभी भी अपनी केवाईसी करवा सकता है। इसके बाद भी कोई उपभोगता KYC करवाने में सहयोग नही करता है या केवाईसी नही करवाना चाहता है वह उपभोगता भविष्य में बिजली के बिलों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है जिसके लिए उपभोगता स्वय जिम्मेवार होगा।