कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी निजी बस गहरी खाई में गिरी! चालक सहित तीन लोगों की माैत , 39 यात्री घायल
बाघल टाइम्स नेटवर्क
10 दिसम्बर// प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से चालक सहित तीन लोगों की माैत हो गई जबकि 39 यात्री घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल 11 यात्रियों को रामपुर व आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है। जबकि अन्य घायलों को आनी अस्पताल में भर्ती किया हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी बस(एनपीटी) करसोग के आनी जा रही थी। इसी दाैरान सुबह करीब 11:00 बजे श्वाड-निगान सड़क पर बस शकेलड़ के समीप नीचे खड्ड किनारे गिर गई। हादसे के दाैरान बस में चालक सहित 42 लोग सवार थे।