कुल्लू के भूतनाथ बाईपास पर सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल
बाघल टाइम्स / कुल्लू ब्यूरो
03 दिसंबर / कुल्लू मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ बाईपास पर एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। घायल पंजाब के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पटियाला स्थित गुरु नानक नगर निवासी कुछ लोग कुल्लू मनाली फोरलेन पर एक वाहन में जा रहे थे कि अचानक भूतनाथ बाईपास पुल के समीप उनका वाहन हादसा ग्रस्त हो गया।
घायलों में आकाश पुत्र धनबल कुमार निवासी पटियाला, गुरुनानक नगर के अलावा रवि पुत्र रमेश पटियाल, अर्जुन, सोनी और दिव्या के अलावा एक और व्यक्ति शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया, जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार देकर क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच शुरू कर दी है।