
कुनिहार में 307 ग्राम चरस के साथ चौपाल के 02 आरोपी गिरफ्तार
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो : ( 14 फरवरी ) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत नशा तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते वीरवार रात को पुलिस टीम इलाके में अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त पर थी तो इसी दौरान पुलिस को गुप्त सुत्रों से सूचना मिली कि सुबाथू की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी कुनिहार की ओर आ रही है जिसमें दो व्यक्ति बैठे हैं। ये दोनों व्यक्ति कुनिहार के इलाके में मादक पदार्थ बेचने की फिराक में है।

इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्रोनघाटी में नाकाबंदी करके गाड़ी को तलाशी के लिए रोक लिया। पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी से 307 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 307 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम केवल राम पुत्र बली राम गांव, नावनी डाकघर पुलवाहल, तहसील चौपाल (शिमला) आयु 49 साल तथा राजु पुत्र पदम सिंह गांव नावनी डाकघर पुलवाहल तहसील चौपाल (शिमला) आयु 39 साल है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी की धारा 20,29 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस वारदात में संलिप्त गाड़ी को भी पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है। दोनों आरोपियों को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है तथा मामले की छानबीन जारी है I
Ramesh kumar