कुनिहार में दिनदिहाड़े टूटे ताले, लाखों के आभूषणों समेत नकदी चोरी
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (04 दिसम्बर ) पुलिस थाना कुनिहार के तहत लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। दिनदहाड़े चोर दरवाजे में लगे दो ताले तोड़कर घर के अंदर घुस गए। उन्होंने सोने-चांदी के जेवरात समेत 20 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
कुनिहार क्षेत्र के कोठी गाँव निवासी बलवंत पुत्र नंदलाल ने पुलिस को लिखी शिकायत में बताया कि पत्नी मीरा देवी के साथ दो दिसंबर को घर से बाहर गए थे। जब वापस आए तो देखा कि घर के मेन दरवाजे में लगा ताला और जाली वाले ताला टूटा हुआ है।
जब घर के अंदर देखा तो सोने के जेवरात जिसमें सोने के टिका बालू चार अंगूठी चाक ,बालियां, मंगलसूत्र ,टॉप्स व चांदी की पायले और चांदी के कंगन सहित और 20,000 की नकदी गायब थी।
डीएसपी दाड़लाघाट ने संदीप शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।