बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो(09मई ) सोमवार को कुनिहार में मोदी केयर की डीपी शॉप का विधिवत उद्घाटन किया गया।हाटकोट पंचायत में राधा रमन शर्मा द्वारा खोली गई मोदी केयर शॉप का उद्घाटन पंजाब अमृतसर के डीबीडी विवेक शर्मा व मोना शर्मा द्वारा किया गया।
विवेक शर्मा ने सभी कुनिहार वासियो को मोदी केयर की शॉप के शुभारंभ पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि इस शॉप के आरम्भ होने से लोगो को घरेलू उपयोग की वस्तुएं कम दाम पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा हेल्थ के बेहतरीन प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध होंगे।