9अगस्त को कुनिहार में आयोजित होगा स्वयं सहायता समूह का अलंकार महोत्सव ! सीपीएस संजय अवस्थी होंगे मुख्य अतिथि
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (07 अगस्त) छात्र विद्यालय कुनिहार के खेल मैदान में विकास खंड कुनिहार द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए 9 अगस्त को अलंकार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ! इस अवसर पर सीपीएस संजय अवस्थी मुख्यतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे !
जानकारी देते हुए बी०डी०ओ० कुनिहार तन्मय कंवर ने बताया कि इस अलंकार महोत्सव में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए कब्बड़ी, रस्साकसी सहित सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रखी गई है। जिसमें विकास खंड की 56 पंचायतों के विभिन्न स्वयं सहायता समूह भाग लेकर अपना हुनर दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि कब्बड्डी प्रतियोगिता के विजेता को 11हजार व उपविजेता को 51 सौ रूपये का पुरस्कार तथा अन्य प्रेतियोगिता के लिए पहला पुरस्कार 31 हजार व दूसरा पुरस्कार 21हजार तीसरे व चौथे स्थान के समूह की टीम को 55-55 सौ के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। साथ ही विजेताओं को सरकार की तरफ से एक फ्री एजुकेशनल टूर करवाया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा इस महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ महिलाओं द्वारा अपने हाथो से निर्मित घरों में काम आने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लोगो के लिए लगाई जाएगी। जिसकी लोग प्रदर्शनी में खरीददारी कर सकते है।
उन्होंने बताया कि महोत्सव में विशेष बच्चो व मानसिक रूप से अक्षम महिलाओं की संस्थाओं के लिए डोनेशन कैंप भी लगाए जाएंगे। जिसमे दानी सज्जन किसी भी तरह की मदद इन विशेष बच्चो व अक्षम महिलाओ की कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जे एन वी के बच्चो द्वारा आर्ट एग्जीवेशन तथा कृषि व होल्टिक्लचर विभाग द्वारा भी अपनी प्रदर्शनियां इस महोत्सव में लगाई जाएगी। जिसका लोग लाभ उठा पाएंगे।
तन्मय कंवर ने बताया कि मुख्यातिथि द्वारा प्रदर्शनियों के अवलोकन के साथ विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे।