
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (08 मई) कुनिहार के साथ लगते कंडाघाट विकास खण्ड की पंचायत जघाणा के बनगड़ू गावं में सुबह 11 बजे एक गऊशाला में अचानक आग लगने से दो गायो की जल कर मौत हो गई।जघाणा पंचायत के उप प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि बनगड़ू गावं के गोपाल सिंह पुत्र नन्द लाल की गऊशाला जोकि गावं के रास्ते के साथ ही बनी हुई है अचानक सुबह करीब 11 बजे आग लग गई।
आग के कारण गऊशाला में बंधी दो दुधारू गाय अकाल ही मौत का ग्रास बन गई। हालांकि फायर बिग्रेड को ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरन्त दे दी थी,परन्तु जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी गावं में पहुंचती,तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था, और पशुधन,चारे सहित लाखो का नुकसान हो चुका था। ममलीग पटवारी ने मौके पर पहुँच कर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित को 3 हज़ार की राशि प्रदान दी।
