कुनिहार के सनोग में 35 देशी बोतल शराब बरामद, मामला दर्ज
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (30 सितंबर) पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत एक गाड़ी से 35 बोतले देशी शराब बरामद होने का मामला दर्ज हुआ है
जानकारी के अनुसार प्रभारी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सनोग में करियाना स्टोर के सामने सड़क के दूसरी तरफ बन्द दुकान के आगे एक गाड़ी खड़ी है जिसके अन्दर भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। उक्त गाड़ी को खोलकर चैक करने पर गाड़ी के अन्दर से 35 बोतले शराब देशी मार्का संतरा बरामद की गई जिस पर वाहन मालिक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हुआ है।