
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (18 जून) होनहार वीरवान के होत चिकने पात। इस कहावत को चरित्राथ किया है कुनिहार बीएल स्कूल की छात्रा शगुन सिंह ने बारहवीं कक्षा के नतीजों में तीसरा स्थान हासिल कर विद्यालय व कुनिहार क्षेत्र का नाम रोशन किया है।


शगुन ने अपनी सफलता का राज वर्ष भर सामान्य ,परन्तु हररोज पढ़ाई को बताया। वाणिजय संकाय (कॉमर्स) मे 96 .8 फ़ीसदी अंक लेने के बाद शगुन ग्रेजुवेशन करके सिविल सर्विसेज में अलाइड सर्विसेज में देश सेवा करना चहती है।
शगुन ने अपनी सफलता को लेकर इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षको व अपने अभिवावकों को दिया है। नतीजे के पश्चात विद्यालय पहुंचने पर शगुन का जोरदार स्वागत किया । प्रधानाचार्य पुरषोतम व स्टाफ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शगुन व अभिवावकों का स्वागत किया गया तथा भवििष्य के लिए शगुन को शुभकामनाएं दी।