काउली गाँव के युवाओं ने की जल श्रौत की सफाई।
बाघल टाइम्स
अर्की ब्यूरो (23 अप्रैल ) गर्मियां आने से पूर्व ही गांवों में प्राकृतिक जल श्रौतों की साफ सफाई शुरु हो गई है। रविवार को ग्राम पंचायत पलोग के काउली गांव में युवाओं द्वारा गांव में एक बावड़ी (जल श्रौत) की साफ सफाई की गई ताकि गांव में लोगों को पानी की किल्लत न हो।
वहीं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गर्मियां शुरू होने से पहले ही आस पास के जल श्रोतों की साफ सफाई रखें और किसी एक्सपर्ट की सलाह से ब्लीचिंग पाडर भी डालें ध्यान रहे इसकी मात्रा तय सीमा से ज्यादा न हो । शर्मा ने लोगों से अपील की कि पानी हमारे जीवन का आधार है इसे शुद्ध रखने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि स्वछ जल हमें स्वस्थ रखेगा और कीटाणु युक्त पानी से लीवर और आंतों से सम्बधित रोग होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।
उन्होंने अपील की और कहा कि जल को व्यर्थ ना गवाएं और इसकी गुणवता को बनाऐ रखें।
इस मौके पर युवाओं द्वारा गाँव के रास्ते की साफ सफाई तथा आसपास की झाड़ियों का कटान भी किया गया।
इस अवसर पर पीसी शर्मा, तिलकराज, रविंद्र, महेश मनीष, विशाल, राजेंद्र तथा ओमप्रकाश शर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।