
बाघल टाइम्स
कुनिहार ब्यूरो (15 मई) प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में दो दिवसीय अखण्ड राम चरित मानस कथा का शुभारम्भ हुआ। जिसे 16 मई जेष्ठ सोमवार को हवन व पुर्णाहुति के साथ विराम दिया जाएगा।
जानकारी देते हुए गुफा विकास समिति अध्यक्ष राम रतन तनवर व उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार को अखण्ड पाठ विराम के उपरान्त क्षेत्र वासियों के लिए विशाल भंडारा आरम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो से गुफा में विराजमान प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन करने तथा भंडारा ग्रहण करने की अपील की है।
